Oct २२, २०२१ १२:०३ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प से पहले खुला फ़र्ज़ी ट्रम्प का खाता! अपने ही सोशल नेटवर्क प्लेटफ़ार्म पर ट्रोल हो गए ट्रम्प

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति से संबंधित सोशल नेटवर्क को आधिकारिक उद्घाटन से पहले हैक कर लिया गया और उनके नाम पर फर्ज़ी बना लिया गया।

न्यूज़ वीक की रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का समर्थन करने वाला एक सोशल नेटवर्क प्लेटफ़ार्म को लॉन्च किया गया है। इस सोशल नेटवर्क प्लेटफ़ार्म के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही हैकरों ने इसको हैक करके इस नेटवर्क की पोल खोल दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और उनके तत्कालीन उप राष्ट्रपति माइक पेंस के नाम से फ़र्ज़ी अकाउंट बनाए और उनका मज़ाक उड़ाते हुए उनकी तस्वीरें पोस्ट कीं। न्यूज़ वीक ने लिखा है कि इन हैकरों ने ट्रम्प के सोशल नेटवर्क के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही एक लिंक के ज़रिए उसे हैक कर लिया और ट्रम्प से पहले ही उनके नाम का एक फ़र्ज़ी अकाउंट बना दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक़, ट्रम्प का सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म ट्रूथ सोशल (Truth Social) वर्ष 2022 तक सभी अमेरिकियों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। डोनल्ड ट्रम्प ने अपने बयान में कहा है कि मैंने बिग टेक कंपनियों के अत्याचार के ख़िलाफ़ खड़े होने के लिए ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी और ट्रूथ सोशल को शुरू किया है। याद रहे कि ट्रम्प को 6 जनवरी को उनके समर्थकों द्वारा किए विरोध प्रदर्शन और कांग्रेस पर हमले के बाद ट्विटर और फेसबुक पर बैन कर दिया गया था। ट्रम्प ने सोशल नेटवर्किंग साइटों द्वारा उनपर लगाए गए बैन के बारे में कहा कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां तालेबान की ट्विटर पर बड़ी मौजूदगी है, लेकिन आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया। यह अस्वीकार्य है।

उल्लेखनीय है कि कैपिटॉल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में अपने समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद डोनल्ड ट्रम्प की चारों तरफ आलोचना हुई, जिसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने डोनल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट पर स्थायी रूप से बैन लगाने के बाद उनकी टीम का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले, ट्विटर ने घोषणा की थी कि उसने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के अकाउंट को आगे हिंसा और भड़कने के जोखिम' के चलते स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स