अमरीका, सुपर पाॅवर के यहां कोरोना किट की कमी हो गयी...
अमरीका में कोरोना के मामले में दिन प्रतिदिन वृद्धि के बीच सूचना है कि वहां कोरोना की त्वरित पता लगाने वाली किट की कमी पैदा हो गयी है।
आईआरआईबी न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार एक तरफ़ अमरीकी सरकासर ने बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन अपनी गोदामों में सुरक्षित कर रखी है वहीं दूसरी ओर अमरीकी जनता को कोरोना टेस्ट किट की कमी का सामना है।
इस समय अमरीका कोरोना से पीड़ित और मृतकों की दृष्टि से दुनिया में पहले नंबर पर है।
अमरीका में एलर्जी और महामारी के नेश्नल इंस्टीट्यूट के प्रमुख एंथनी फ़ाउची ने हाल ही में सचेत किया था कि देश में डेल्टा वेरिएंट के फ़ैलाव के बाद से कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है।
यह स्थिति ऐसे समय में जारी है कि अमरीका में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन का अभियान जारी है और मेड इन अमरीका वैक्सीन के हवाले से भी पश्चिमी मीडिया बड़े बड़े दावे करता दिखाई दे रहा है।
इस समय अमरीका के कुछ राज्यों में सूचना है कि वहां अस्पतालों को बेड और मेडिकल स्टाफ़ की कमी का सामना है।
नये आंकड़ों के अनुसार इस समय अमरीका में प्रतिदिन 17 हज़ार से अधिक मामले रिकार्ड किए जा रहे हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए