वीडियोः एक ऐसा कैच जिसने क्रिकेट की दुनिया में मचा दिया तहलका! डेवन कॉनवे का कैच देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
(last modified Wed, 27 Oct 2021 09:45:01 GMT )
Oct २७, २०२१ १५:१५ Asia/Kolkata

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड के डेवन कॉनवे ने शानदार कैच पकड़ा। इस कैच को सुपरमैन कैच नाम दिया जा रहा है।

टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। भारत को हराने के बाद न्यूज़ीलैंड को भी मात देने में पाकिस्तान सफल हुआ है और अब उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है। भले ही जीत पाकिस्तान की हुई हो, लेकिन न्यूज़ीलैंड के डेवन कॉनवे ने मैच के दौरान इतना ज़बरदस्त कैच पकड़ा कि उन्हें सुपरमैन की ख्याति मिलने लगी है।  दरअसल, जब पाकिस्तान की पारी चल रही थी तब 11वें ओवर में मिचेल सैंटनर बॉल करने आए और मोहम्मद हफीज़ ने आगे बढ़कर शॉट खेल दिया। तब बाउंड्री पर खड़े डेवन कॉनवे ने अपने बाएं ओर दौड़ लगाई और एक लंबी जंप मारकर कैच को हवा में ही पकड़ लिया। कॉनवे के इस कैच को अभी तक इस टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन मैच माना जा रहा है।

हालांकि, डेवन कॉनवे के इस कैच का उनकी टीम को फ़ायदा नहीं हुआ और अंत में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को पांच विकेट से मात दे दी। पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है। डेवन कॉनवे की इस कैच की सोशल मीडिया पर काफ़ी तारीफ़ हो रही है और उनको लेकर मीम भी बन रहे हैं।  आईसीसी ने भी अपने एक ट्वीट में डेवन कॉनवे को सुपरमैन बना दिया और उनकी कैच को सुपरमैन कैच बताया जा रहा है. कॉनवे की इस हवाई कैच के कई अन्य मीम भी बने। जहां उन्हें सुपरमैन की उपाधि दी गई। बल्लेबाज़ी के दौरान डेवन कॉनवे ने 27 रनों की पारी खेली और 3 चौके भी जड़े। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स