अपने बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का विरोध कर रहे हैं अमरीकीः रिपोर्ट
अधिकांश अमरीकी अपने बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का जमकर विरोध कर रहे हैं।
ताज़ा सर्वेक्षणों से पता चला है कि अमरीका के 70 प्रतिशत से भी अधिक माता-पिता, अपने बच्चों को कोरोना का टीका न लगवाने के हित में हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में अधिक्तर मां-बाप यह नहीं चाहते के उनके 5 से 11 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ अमरीकियों का यह मानना है कि कोविड-19 का टीका, भविष्य के उनके बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। उनका कहना है कि यह टीका, उनकी प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है। अमरीका में कोरोना के फैलाव से लेकर अबतक 765 बच्चे संक्रमण से मर चुके हैं।
इस संदर्भ में सीएनएन के चिकित्सा मामलों की वरिष्ठ पत्रकार एलिज़ाबेत कोहेन का कहना है कि कोरोना की वैक्सीन किसी भी प्रकार से भविष्य में बच्चों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित नहीं कर सकती। उन्होंने बताया है कि यह वे निराधार बाते हैं जो फेसबुक के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए