पाकिस्तान बना फ़ेवरेट, बाबर आज़म ने विराट कोहली को दी मात, वर्ल्ड कप पर नज़र, शानदार प्रदर्शन
(last modified Sat, 30 Oct 2021 10:15:06 GMT )
Oct ३०, २०२१ १५:४५ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान बना फ़ेवरेट, बाबर आज़म ने विराट कोहली को दी मात, वर्ल्ड कप पर नज़र, शानदार प्रदर्शन

संयुक्त अरब इमारात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन जारी है।

शुक्रवार को बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। पाकिस्तान की टीम, अफ़ग़ानिस्तान की टीम से पहले न्यूज़ीलैंड और भारतीय टीम जैसी मज़बूत टीमों को भी मात दे चुकी है। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मिली जीत में कप्तान बाबर आज़म ने अहम भूमिका निभाई और 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। बाबर ने इस पारी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को कप्तान के तौर पर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ एक हज़ार रन बनाने के रिकार्ड को भी तोड़ दिया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में हज़ार रन पूरा करने के लिए 30 पारियां खेली थीं वहीं बाबर ने इतने रन बनाने के लिए 26 पारियां खेलीं हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद दक्षिणी अफ़्रीक़ा के फाफ डु प्लेसी, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नंबर आता है, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में एक हज़ार रन बनाने के लिए क्रमश: 31, 32 और 36 पारियां लीं हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स