अमरीकी नौसेना ने परमाणु पनडुब्बी दुर्घटना के मामले में तीन अधिकारियों को किया बर्ख़ास्त
दक्षिण चीन सागर में पिछले महीने पानी के भीतर हुई भीषण टक्कर में यूएस नेवी ने तीन नौसैनिक को भी उनके पदों से हटा दिया गया है।
संचार माध्यमों के अनुसार यूएस नेवी ने दक्षिण चीन सागर में पिछले महीने पानी के भीतर होने वाली भीषण दुर्घटना के संबन्ध में तीन नौसैनिक को उनके पदों से हटा दिया है।
जापान में स्थित सातवें यू.एस. बेड़े के कमांडरों वाइस एडमिरल कार्ल थॉमस द्वारा की गई कार्रवाई में पनडुब्बी के कमांडिंग ऑफिसर कैमरून अलजिलानी, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पैट्रिक कैशिन और टॉप लिस्टेड नाविक कोरी रॉजर्स को बर्खास्त कर दिया गया।
अमेरिकी नौसेना ने कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को हुई दुर्घटना को रोका जा सकता था। अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े के बयान के अनुसार दृढ़ निर्णय, विवेकपूर्ण निर्णय लेने, नेविगेशन योजना, वॉच टीम निष्पादन और जोखिम प्रबंधन में आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करने से इस घटना को रोका जा सकता था।
चीन की सरकार ने पहले मांग की थी कि दक्षिण चीन सागर में अमरीकी पनडुब्बी दुर्धटना के बारे में वाशिग्टन की ओर से स्पष्ट रिपोर्ट पेश की जाए जबकि अमरीका ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। चीन का कहना है कि इस दुर्घटना के मामले में अमरीका कुछ छिपा रहा है इसलिए उसको इस बारे में स्पष्टीकर देना चाहिए।
यह दुर्घटना 2 अक्टूबर की है जब अमरीकी पनडुब्बी पानी के भीतर एक पहाड़ से टकराकर क्रैश हो गई थी। फिलहाल नौसेना ने अभी तक सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया है कि यूएसएस कनेक्टिकट, एक सीवॉल्फ-श्रेणी की पनडुब्बी, एक सीमाउंट, पानी के नीचे के पहाड़ से आखिर टकराई कैसे?
हालांकि इस स्थिति पर अमरीकी नौसेना ने कहा है कि पनडुब्बी के परमाणु रिएक्टर और प्रणोदन प्रणाली को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। जबकि यूएसएनआई न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया था कि पनडुब्बी के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचाने से इसके गिट्टी टैंक क्षतिग्रस्त हुए हैं। अमरीकी नौसेना ने बताया है कि उसे मरम्मत के लिए ब्रेमरटन भेजा गया है जिसकी वापसी का समय अभी अनिश्चित है।