आईएईए के साथ सहयोग नहीं करेंगेः उत्तरी कोरिया
(last modified Fri, 19 Nov 2021 11:25:17 GMT )
Nov १९, २०२१ १६:५५ Asia/Kolkata
  • आईएईए के साथ सहयोग नहीं करेंगेः उत्तरी कोरिया

उत्तरी कोरिया ने ऐलान किया है कि वह अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के साथ सहयोग नहीं करेगा

संयुक्त राष्ट्रसंघ में उत्तरी कोरिया के प्रतिनिधि ने कहा है कि जबतक अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए, पियुंगयांग के बारे में अमरीका की शत्रुतापूर्ण नीतियों का अनुसरण करती रहेगी तबतक हम उसके साथ सहयोग नहीं करेंगे।  उन्होंने कहा कि एजेन्सी के साथ सहयोग के लिए हमारी यही शर्त है।

उत्तरी कोरिया के प्रतिनिधि ने यह बात गुरूवार को राष्ट्रसंघ की महासभा की बैठक के दौरान कही।  इसी बीच उत्तरी कोरिया के नेता ने पियुंयांग की शक्ति में वृद्धि का आह्वान किया है।

किम जूंग ऊन ने कहा है कि वर्तमान समय में उत्तरी कोरिया को बहुत सी चुनौतियों का सामना है।  उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का मुक़ाबला करने के लिए हम परिस्थितियों के अनुकूल होने की प्रतीक्षा नहीं कर सकते।

इससे पहले भी उत्तरी कोरिया के नेता किम जूंग उन ने कोरिया प्रायःद्वीप की बदलती हुई स्थिति के साथ तालमेल बिठाने के उद्देश्य से पियुंगयांग की शक्ति में वृद्धि की बात कही थी।

ज्ञात रहे कि कोरिया प्रायःद्वीप में अमरीका की उपस्थिति और दक्षिणी कोरिया के साथ उसके सैनिक सहयोग को लेकर उत्तरी कोरिया की ओर से कई बार प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए  

टैग्स