यूरोप में अचानक कोरोना ने कैसे पकड़ ली रफ़तार? लाक डाउन पर भड़के नागरिक, पुलिस से हिंसक झड़पें
(last modified Tue, 23 Nov 2021 06:39:28 GMT )
Nov २३, २०२१ १२:०९ Asia/Kolkata
  • यूरोप में अचानक कोरोना ने कैसे पकड़ ली रफ़तार? लाक डाउन पर भड़के नागरिक, पुलिस से हिंसक झड़पें

यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस की महामारी एक बार फिर रफ़तार पकड़ने लगी है जिस पर क़ाबू पाने के लिए सरकारों ने लाकडाउन जैसे उपायों को लागू करना शुरु किया तो आम नागरिक भड़क गए और प्रदर्शनों का सिलसिला चल पड़ा है।

पिछले हफ़्ते हालैंड में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और गाड़ियों को आग लगाई जबकि पुलिस ने लाठी चार्ज किया और पानी की बौछारें मारीं। पुलिस ने कुत्तों और घोड़ों की मदद से प्रदर्शनकारियों को पीछे ढकेलने की कोशिश की।

बेल्जियम में भी हिंसक प्रदर्शन हुए और पुलिस की गाड़ियों को नुक़सान पहुंचाया गया। आस्ट्रिया की राजधानी वियेना में भी फ़्रीडम पार्टी ने प्रदर्शन किया लेकिन इस प्रदर्शन में कोई झड़प नहीं हुई और वह शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया। इटली, डेनमार्क और क्रोएशिया में भी प्रदर्शन हुए।

कोरोना वायरस को रोकने के लिए जो नई पाबंदियां लगाई गईं उनसे लोगों में नाराज़गी है। हालैंड में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे तो तीन हफ़्ते का आंशिक लाक डाउन लगाया गया। शराबख़ानों और रेस्तोरानों को जल्दी बंद करना था और खेल के मुक़ाबलों में दर्शको पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

बेल्जियम में मास्क पहनने से संबंधित क़ानून कड़े कर दिए गए थे। इसके अलावा लोगों से कहा गया था कि वह दिसम्बर के मध्य तक हफ़्ते में कम से कम चार दिन घर से काम करें।

आस्ट्रिया में पूर्ण लाक डाउन लागू कर दिया गया और लोगों से कहा गया कि वह बग़ैर ज़रूरत घर से बाहर न निकलें। आस्ट्रिया में वैक्सीन को भी अनिवार्य कर दिया गया।

सर्दियों के मौसम, वैक्सीन की नाकाफ़ी कवरेज और डेल्टा वायरस के प्रसार की वजह से यूरोपीय देशों में हालात तेज़ी से ख़राब होने लगे। यहां तक आशंका जताई गई कि मार्च तक यूरोप में 5 लाख लोगों की जान जा सकती है।

वैक्सीन लगाने के बाद भी डेल्टा वायरस फैलता है लेकिन मृत्य दर में कमी रिकार्ड की गई है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स