जूलियन असांजे के अमरीका सौंपे जाने के विरोध में लोग सड़कों पर
(last modified Mon, 13 Dec 2021 08:01:22 GMT )
Dec १३, २०२१ १३:३१ Asia/Kolkata
  • जूलियन असांजे के अमरीका सौंपे जाने के विरोध में लोग सड़कों पर

ब्रिटेन की एक अदालत द्वारा विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमरीका प्रत्यरपित करने के फैसले के विरोध में इटली में प्रदर्शन किये गए।

इटली के दसियों नागरिकों ने रविवार की शाम राजधानी रोम में जूलियन असांजे के समर्थन में प्रदर्शन किये।

रोम में PANTHEON स्कवाएर में जमा होकर इन लोगों ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की तत्काल आज़ादी की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन की ओर से संभावित तौर पर असांजे के अमरीका को प्रत्यर्पण के मुद्दे पर इटली के नेताओं और राजनैतिक दलों की खामोशी की निदां की।उनका कहना था कि यह खामोशी निंदनीय है।

उल्लेखनीय है कि   ब्रिटेन की एक अदालत ने पिछले शुक्रवार को निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए जूलियन असांजे के अमरीका को प्रत्यर्पित किये जाने को मंज़ूरी दे दी थी।  न्यायाधीश ने कहा था कि जूलियन असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर न्यायालय के अनुरोध को स्वीकार किया जाता है।

इस निर्णय ने ब्रिटेन की अदालत के जनवरी के निचली अदालत के उस फैसले को पलट दिया जिमसें कहा गया था कि मानसिक स्वास्थ्य चिंताओं के कारण जूलियन असांजे को अमरीका, प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता।

ज्ञात रहे कि सन 2019 को असांजे को इक्वाडोर के दूतावास से गिरफ़तार किया गया था।  वे लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में 7 वर्षों से रह रहे थे।

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर विकीलीक्स के माध्यम से गोपनीय सूचनाएं आम करने का आरोप है।  उनको अमरीका में 18 गंभीर आरोपों का सामना है।  दोषी सिद्ध होने की स्थिति में असांजे को 175 वर्षों की सज़ा हो सकती है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स