ब्रिटेन में ओमिक्राॅन ने मचा दी तबाही, जनता से सरकार की अपील, अर्थशास्त्रियों ने दी वार्निंग...वीडियो रिपोर्ट
(last modified Wed, 15 Dec 2021 08:09:40 GMT )
Dec १५, २०२१ १३:३९ Asia/Kolkata

ब्रिटेन में ओमिक्रान में संक्रमित लोगों की संख्या हर दूसरे तीसरे दिन दो गुना हो रही है, इस स्थिति की वजह से दुनिया ब्रिटिश सरकार की ख़ूब आलोचना कर रही है जो दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित चौथा देश है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण की वार्निंग को अतीत की तरह चौथे लेवल तक बढ़ा दिया और कोरोना के कुछ प्रतिबंधों को दोबारा लागू कर दिया। एक ब्रिटिश महिला नागरिक का कहना है कि बंद जगहों पर मास्क लगाने, तीसरा डोज़ लगाने और वर्क फ़्राम होम पर बल दिया गया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कार्यवाहियां पूरी तरह से लाकडाउन के बिना किसी तरह ओमिक्रान के फैलाव को रोक पाएंगी।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जान्सन ने लोगों से अपील की है कि वह ओमिक्रान को गंभीरता से लें और वैक्सीन की तीसरी डोज़ लेकर ख़ुद को ज़्याद से ज़्यादा सुरक्षित बनाएं।

 इस समय ओमिक्रान लंदन और अन्य क्षेत्रों में फैल रहा है, इस समय सबसे बेहतरीन काम कोरोना की तीसरी डोज़ लेना है। कोरोना की तीसरी डोज़ लेने पर बल और ओमिक्रान से फैली चिंता की वजह से कोरोना की तीसरी डोज़ लेने वालों की संख्या बढ़ा दी है लेकिन वैक्सीन के लिए स्लाट देने वाली ब्रिटिश नेश्नल इन्स्टीट्यूट आफ़ हेल्थ की वेबसाइट हैंग हो गयी जिसकी वजह से लंबी लंबी लाइनें नज़र आ रही हैं।

ब्रिटिश सरकार ने वैक्सीन लगाने के लिए सेना की मदद ली और इसी के साथ साल के आख़िरी दिनों में छुट्टियां बिताने वाले सांसदों से अपील की गयी है कि वह आपातकालीन बैठक के लिए तैयार रहे ताकि इस महामारी को नियंत्रित करने के बारे में सही फ़ैसला किया जा सके, कुछ ब्रिटिश अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अगर पूरे देश में दोबारा कोरोना की प्रतिबंध लगा दिए गये और पूरे देश को फिर से क्वारंटाइन कर दिया गया तो देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी और वह छह प्रतिशत छोटी हो जाएगी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स