फिर मंडराने लगा लाकडाउन का ख़तरा, संक्रमित के संपर्क में आने के बाद बाइडन का पीसीआर टेस्ट, ओमीक्रोन से यूरोप में हड़कंप
(last modified Tue, 21 Dec 2021 06:10:04 GMT )
Dec २१, २०२१ ११:४० Asia/Kolkata
  • फिर मंडराने लगा लाकडाउन का ख़तरा, संक्रमित के संपर्क में आने के बाद बाइडन का पीसीआर टेस्ट, ओमीक्रोन से यूरोप में हड़कंप

वाइट हाउस ने एलान किया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीसीआर टेस्ट दिया है क्योंकि शुक्रवार को एक कर्मचारी ने उनके साथ 30 मिनट गुज़ारा जो बाद में कोरोना से संक्रमित पाया गया। इस वजह से बाइडन ने पीसीआर टेस्ट दिया मगर वह नेगेटिव हैं।

इस बीच ओमीक्रोन वेरिएंट अमरीका में बड़े पैमाने पर पांव पसार चुका है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में 73.2 प्रतिशत मामले ओमीक्रोन के हैं।

ओरीगन, वाशिंग्टन और एडहायो में तो आमीक्रोन का संक्रमण इतना बढ़ गया है कि 96.3 प्रतिशत मामले इसी वेरिएंट के आ रहे हैं। वहीं फ़्लोरीडा, अलाबामा और जार्जिया में भी 95.2 दो प्रतिशत मामले ओमीक्रोन के हैं।

वाइट हाउस के सलाहकार और मशहूर वैज्ञानिक एंथोनी फ़ाउची ने कहा कि ओमीक्रोन ग़ैर मामूली वायरस है जो बेहद तेज़ गति से फैल रहा है, सर्दी का मौसम आने के साथ ही हमें कठिन हफ़्तों और महीनों से रूबरू होना पड़ेगा।

इस बीच ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर गहरी चिंता पायी जाती है और लगातार चेतावनियां जारी की जा रही हैं। यूरोपीय अधिकारियों का कहना है कि जनवरी के मध्य तक यूरोपीय संघ में ओमीक्रोन बड़े पैमाने पर फैल चुका होगा जहां केवल 67 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज़ लिए हैं।

ब्रिटेन में ओमीक्रोन से अब तक 12 मौतें हो चुकी हैं वहीं 104 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने सोमवार को कहा कि वह ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन लगाने में ज़रा भी संकोच नहीं करेंगे। लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों और जश्न को रद्द कर दिया गया है।

दावोस आर्थिक फ़ोरम ने 17 से 21 जनवरी के बीच में आयोजित होने वाली अपनी बैठक ओमीक्रोन के संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दी है।

जर्मनी ने भी नववर्ष के अवसर पर सारे नाइट क्लब बंद करने का फ़ैसला किया है।

कोरोना वायरस अब तक दुनिया भर में 53 लाख 50 हज़ार से अधिक लोगों की जानें ले चुका है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स