बांग्लादेश में नाव में लगी आग, कम से कम 36 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या में वृद्धि की संभावना
दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार की सुबह एक नाव में आग लग जाने के कारण कम से कम 36 लोग जलकर मर गए।
बांग्लादेश में यह दुर्घटना सुगंधा नदी में नाव के अंदर आग लगने से हुई। इस घटना में कम से कम 100 लोगों के आग से झुलस जाने की बात कही गई है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह तीन बजे जब नाव में आग लगी उस समय उसपर एक हज़ार लोग सवार थे। नाव में आग लगते ही बहुत से लोग नदी में कूद पड़े जिसके कारण उनकी जानें चली गईं।
समाचार लिखे जाने तक 36 शवों को नदी से निकाला जा चुका था। यह नाव बांग्लादेश की राजधानी ढाका से बरगुना जा रहा थी कि राजधानी से लगभग ढाई सौ किलोमीटर दूर झलकोटी ज़िले में यह घटना घटी।
बताया गया है कि जिस समय बीच नदी में नाव में आग लगी उस समय बहुत से लोग सो रहे थे। आग लगते ही लोग इधर-उधर भागने लगे जबकि कुछ नदी में कूद पड़े। इस घटना को देखते हुए मरने वालों की संख्या में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचने के बाद रेस्क्यू आपरेशन जारी करके कुछ झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया है।