अमरीका में रोज़ाना संक्रमण की दर पहुंची पांच लाख के क़रीब, दुनिया के देशों में फिर लाकडाउन की तैयारी
अमरीका में गुरुवार को सामने आने वाले आंकड़ों से पता चला कि पिछले 24 घंटों में लगभग 5 लाख लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं फ़्रांस में लगातार दूसरे दिन 2 लाख से अधिक मामले सामने आए। इस बीच दुनिया के अलग अलग देशों में आंशिक लाकडाउन शुरू हो गया है।
अमरीकी स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एलान किया कि चौबीस घंटे में 4 लाख 88 हज़ार मरीज़ मिले। न्यूयार्क टाइम्ज़ का कहना है कि यह बहुत बड़ी संख्या है।
पिछले सप्ताह दैनिक संक्रमण की दर ढाई लाख से 2 लाख 65 हज़ार के बीच रही थी। अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि नए मरीज़ों में 12 प्रतिशत से अधिक ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं।
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने अपने देश के नागरिकों से कहा है कि अगर वे विदेश यात्रा का इरादा रखते हैं तो आपात हालात की तैयारी कर लें क्योंकि विदेश जाने के बाद उन्हें अपने कार्यक्रम से अधिक समय तक रुकना पड़ सकता है।
वरिष्ठ वायरोलोजिस्ट एंथोनी फ़ाउची ने पहले ही चेतावनी दी थी कि नववर्ष के समारोहों के नतीजे में संक्रमण की दर में भारी वृद्धि हो सकती है।
उधर फ़्रांस में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को रिपोर्ट दी कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख से ज़्यादा मामले सामने आए। गुरुवार की शाम तक कुल 2 लाख 6 हज़ार 243 केस मिले थे।
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री ओलीविए वारेन ने कहा था कि 24 घंटे में 2 लाख 8 हज़ार 99 संक्रमित मिले। बुधवार को पहली बार एसा हुआ था कि संक्रमितों की संख्या 2 लाख को क्रास कर गई।
पूरे यूरोपीय महाद्वीप में इस समय कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है। ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद लगातार मरीज़ों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है।
फ़्रांसीसी सरकार ने नववर्ष के समारोहों के लिए कोरोना गाइडलाइनें जारी कर दीं ताकि संक्रमण को कंट्रोल किया जाए। नागरिकों से कहा गया है कि वह शुक्रवार के बाद से सड़कों पर मास्क के बग़ैर न निकलें, इसी तरह रेस्तोरानों और सार्वजनिक स्थलों के लिए भी गाइडलाइनें जारी की गई हैं
इटली में भी गुरुवार को एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए। इस देश में भी प्रशासन ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए गाइडलाइनें जारी की हैं।
ब्रिटेन के अस्पतालों में भी एडमिट होने वाले मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस देश में गुरुवार को लगभग एक लाख 90 हज़ार नए मामले सामने आए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए