एजियन सागर में 5.3 डिग्री का भूकंप
तुर्की के टीआरटी टीवी चैनेल ने एजियन सागर के भीतर भीषण भूकंप की सूचना दी है।
टीआरटी टीवी चैनेल के अनुसार रविवार को स्थानीय समय के अनुसार 14.48 पर एजियन सागर के भीतर 18.76 किलोमीटर की गहराई में एक भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.3 डिग्री मापी गई। तुर्की के आपातकाल और आपदा प्रबंधन "आफाद" के अनुसार इस भूकंप का केन्द्र, देश के चानाक काले प्रांत के गूकचे नामक नगर से 125.84 किलोमीटर दूर था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रशांत महासागर में टोंगा आईलैंड के पास ज्वालामुखी में एक बड़ा विस्फोट हुआ था। इस बड़े विस्फोट की वजह से टोंगा के पड़ोसी देशों न्यूजीलैंड और फिजी में सूनामी का खतरा बढ़ गया था। इससे पहले शनिवार को ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद टोंगा पर सूनामी आ गई थी।
टोंगा में ज्वालामुखी विस्फोट शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम 5.10 बजे हुआ था। इसके 20 मिनट बाद सुनामी की लहरें सड़कों, घरों और इमारतों से टकराने लगी थीं। टोंगा सरकार ने अलर्ट जारी करके लोगों से समुद्र तट से दूर जाने को कहा है।
शनिवार को टोंगा में होने वाला विस्फोट इतना अधिक शक्तिशाली था कि सूनामी की लहरें जापान तक पहुंच गई थीं। सूनामी की यह लहरें, जापान के अमामी ओशिमा तट से टकराई थीं। जापानी अधिकारियों ने चेतावनी जारी करके लोगों को समुद्र की तरफ जाने से मना किया है।