70 किलोमीटर लंबे काफिले से डर कर कनाडा के प्रधानमंत्री घर छोड़कर भागे, प्रधानमंत्री आवास को हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेरा
(last modified Mon, 31 Jan 2022 08:49:27 GMT )
Jan ३१, २०२२ १४:१९ Asia/Kolkata
  • 70 किलोमीटर लंबे काफिले से डर कर कनाडा के प्रधानमंत्री घर छोड़कर भागे, प्रधानमंत्री आवास को हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेरा

कनाडा में कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार के लोग घर छोड़कर किसी गुप्त जगह पर चले गए हैं।

हजारों ट्रक ड्राइवर और अन्य प्रदर्शनकारी राजधानी में इकट्ठा हो गए और प्रधानमंत्री ट्रूडो के आवास को घेर लिया। ट्रक ड्राइवरों ने अपने करीब 70 किमी लंबे काफिले को 'फ्रीडम कान्वॉइ' का नाम दिया है।

ट्रूडो सरकार ने अमेरिका की सीमा को पार करने के लिए ट्रक ड्राइवर्स का वैक्‍सीनेटेड होना जरूरी कर दिया है। इसे लेकर ड्राइवरों ने विरोध शुरू किया।

इसी बीच कनाडाई प्रधानमंत्री ने विवादित बयान देते हुए ट्रक वालों को 'महत्व नहीं रखने वाला अल्पसंख्यक' करार दे दिया जिससे वह बुरी तरह से भड़के हुए हैं। राजधानी ओटावा जाने वाले रास्‍ते पर उन्होंने 70 किमी ट्रक की लाइन लगा दी है। प्रदर्शनकारियों ने कोविड पाबंदियों की तुलना फासीवाद से की है।

उन्होंने कनाडा के झंडे के साथ नाजी प्रतीक दिखाए। कई प्रदर्शनकारियों ने कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो को निशाना बनाते हुए उनकी तीखी आलोचना की है। मॉन्ट्रियल से आए डेविड सेन्टोस ने कहा कि उसे लगता है कि टीकाकरण अनिवार्य करना स्वास्थ्य से संबंधित नहीं है, बल्कि यह सरकार द्वारा ''चीजों को नियंत्रित'' करने का एक पैंतरा है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स