बांग्लादेश, मन्दिर पर कुछ शरारती तत्वों का हमला
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित इस्कॉन मंदिर में कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लगभग 200 लोगों की भीड़ ने मंदिर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की और वहां लूटपाट भी अंजाम दी। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है। बताया जा रहा है कि यह हमला ढाका के राधाकांता मंदिर में हुआ है, जो इस्कॉन का हिस्सा है।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लिए काम करने वाली संस्था ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस हमले की कुछ तस्वीरें और जानकारी साझा की है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंदिर की एक दीवार को गिराया गया है, साथ ही वहां से सामान की लूट भी की गई है।
बताया गया गया है कि दर्शन के लिए गये भक्तों ने हमले को लेकर पुलिस को जानकारी दी। इससे पहले भी बांग्लादेश में मंदिरों को निशाना बनाया गया है।
पिछले साल अक्टूबर में भी चौमुनी में स्थित इस्कॉन के राधाकृष्ण गौरा नित्यानंद ज्यू मंदिर में भी भीड़ ने हमला कर तोड़फोड़ की थी। इस हमले में 6 से अधिक लोगों की मौत की भी खबरें आई थीं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए