बांग्लादेश और चीन ने मिलकर भारत की बढ़ाई चिंता, चीन के मीज़ाइल से...
(last modified Fri, 18 Mar 2022 13:22:20 GMT )
Mar १८, २०२२ १८:५२ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश और चीन ने मिलकर भारत की बढ़ाई चिंता, चीन के मीज़ाइल से...

बांग्लादेश और चीन के बीच संबंध मज़बूत हो रहे हैं।

बांग्लादेश के उपविदेश मंत्री शहरियार आलम ने चीन द्वारा बांग्लादेश में मीज़ाइल रखरखाव केंद्र स्थापित करने को झूठा और भ्रामक बताया है।

इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली जिमिंग ने भी कहा था कि उन्हें इस तरह की योजना के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है।

निक्केई एशिया ने एक रिपोर्ट दी थी कि चीन 2011 में बांग्लादेश को सप्लाई किए गए सतह से हवा में मार करने वाली मिज़ाइलों के लिए बांग्लादेश में एक रखरखाव सुविधा स्थापित करने की तैयारी कर रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया था कि यह सुविधा बांग्लादेश को ‘चीनी सैन्य-संबंधित निवेश और आपूर्ति के बेड़ा’ का हिस्सा है जिसमें युद्धपोत, नौसैनिक बंदूकें, जहाज-रोधी मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिज़ाइइलें शामिल हैं।

शहरयार आलम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब कोई उपकरण किसी विदेशी देश से ख़रीदा जाता है, तो नियमित रखरखाव की ज़रूरत होती है, उससे आगे बांग्लादेश में स्थायी सुविधा बनाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स