यूक्रेन के राष्ट्रपति का अहम बयान, रूस तत्काल वार्ता करे! क्या है रूस की मंशा?
(last modified Sat, 19 Mar 2022 11:16:43 GMT )
Mar १९, २०२२ १६:४६ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति का अहम बयान, रूस तत्काल वार्ता करे! क्या है रूस की मंशा?

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस तत्काल वार्ता करे यह मास्को के पास आख़िरी मौक़ा है जिसे उपयोग करके वह अपनी ग़लतियों से होने वाले नुक़सान को कम कर सकता है।

विलादीमीर ज़ेलेन्स्की ने शनिवार की सुबह एक वीडियो संदेश जारी करके कहा कि रूस के पास यूक्रेन युद्ध में अपनी ग़लतियों से होने वाले भारी नुक़सान को कम करने का यह आख़िरी मौक़ा है।

ज़ेलेन्स्की ने अपने संदेश में कहा कि गंभीर और सार्थक वार्ता ही रूस के पास आख़िरी मौक़ा है, यह मुलाक़ात का समय है, बातचीत का वक़्त है।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध का रूस को बहुत भारी नुक़सान उठाना पड़ेगा जिसका ख़मियाज़ा आने वाली कई नस्लें भुगतेंगी।

दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन ने मास्को में एक सभा में हिस्सा लिया और यूक्रेन में बड़े आप्रेशनों पर रूसी सेना की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें क्या करना है और उसकी क्या क़ीमत चुकानी होगी यह सब हमें मालूम है, हम निश्चित रूप से अपने सारे कार्यक्रम पूरे करेंगे।

पुतीन के इस बयान के जवाब में ज़ेलेन्स्की ने कहा कि आज मास्को में बहुत सारी बातें सुनाई दीं, बड़ा प्रदर्शन हुआ अगर इसी जगह 14 हज़ार लाशें और दसियों हज़ार घायल नज़र आएं तो क्या वातावरण होगा?

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स