यूक्रेन के आम नागरिकों को सैनिक ट्रेनिंग देने वालों से उठा पर्दा
न्यूजीलैंड सेना के पूर्व सैनिक युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंचकर आम नागरिकों को युद्ध प्रशिक्षण देने में मदद कर रहे हैं तथा कई अन्य पूर्व सैनिक इस काम के लिए यूक्रेन पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार न्यूजीलैंड सेना के पूर्व सैनिक युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंचकर आम नागरिकों को युद्ध प्रशिक्षण देने में मदद कर रहे हैं तथा दूसरे पूर्व सैनिक इस काम के लिए यूक्रेन पहुंचने की योजना बना रहे हैं। एक महत्वूपर्ण सवाल यह खड़ा हो रहा है कि कानूनी रूप से इसका क्या प्रभाव है और पूर्व सैनिकों द्वारा उठाए जा रहे इस तरह के कदमों के क्या जोखिम हो सकते हैं?
आमतौर पर न्यूजीलैंड अपने नागरिकों को किसी दूसरे देश की सेना में शामिल होने से नहीं रोकता। वहीं, यूक्रेन में वर्ष 2016 में पारित किया गया एक कानून भी यूक्रेनी सेना में विदेशी नागरिकों की भर्ती की छूट प्रदान करता है।
इस साल फरवरी में यूक्रेन में यह घोषणा की गई थी कि अंतरराष्ट्रीय सेना देश के सशस्त्र बलों का हिस्सा बनेगी। इसके विपरीत ''विदेश में जाकर लड़ने'' संबंधी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय कानून सदैव ही संघर्ष की प्रकृति और संदर्भ पर निर्भर करते हैं। न्यूजीलैंड में भाड़े की गतिविधियों पर प्रतिबंध है और इससे संबंधित कानून की परिभाषा भी अपेक्षाकृत सीमित है। mm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!