एकदम से कोरोना गाइड लाइन समाप्त करना यूरोप की ग़लतीः डब्लूएचओ
राष्ट्रसंघ का कहना है कि कोरोना गाइड लाइन्स को एकदम से समाप्त करके यूरोपीय देशों ने बहुत ग़लत काम किया है।
यूरोपीय देशों द्वारा कोरोना गाइड लाइन्स को एकदम से ख़्तम करने की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आलोचना की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन में यूरोपीय प्रभारी हैंस क्लोगे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि इस समय यूरोप में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ रही है।
एसे में यूरोपीय देशों द्वारा एकदम से कोरोना गाइड लाइन को समाप्त कर देना बहुत ही हानिकार होगा। उन्होंने कहा कि इस काम से यूरोप में कोरोना के मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि होगी। उनका कहना था कि जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने एसा करके ग़लती की है।
यूरोप में पिछले सप्ताह 50 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। डोएचेवेले के अनुसार जब से कोरोना या कोविड-19 आरंभ हुआ है उस समय से यूरोप में 194 मिलयन से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
इस दौरान 19 लाख 20 हज़ार लोगों की जान कोरोना के कारण केवल यूरोप में चली गई। वर्तमान समय में यूरोप के 18 देशों में कोरोना फिर तेज़ी से फैल रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए