क्रिकेट जगत की अनहोनी, किस टीम के हैं सबसे कम टेस्ट स्कोर
(last modified Mon, 28 Mar 2022 14:43:25 GMT )
Mar २८, २०२२ २०:१३ Asia/Kolkata
  • क्रिकेट जगत की अनहोनी, किस टीम के हैं सबसे कम टेस्ट स्कोर

क्रिकेट का खेल बहुत ही ग़ज़ब का है और इसके बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।

 इसमें जहां एक ओवर में ही 36 या इससे अधिक रन बन गए और जब गेंदबाजों का दिन हो तो पूरी टीम मिलकर भी इतने रन नहीं बना पाई। टेस्ट मैच में भी कितनी ही बार यह देखने को मिला कि पूरी टीम मिलकर भी 40-50 रन नहीं बना पाई। भारतीय टीम भी 50 रन से कम के स्कोर पर 2 बार आउट हो चुकी है। जहां तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का सवाल है तो यह दर्दनाक रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम दर्ज है। न्यूज़ीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में एक बार केवल 26 रन पर आउट हो गई थी।

28 मार्च 1955 की यही वह तारीख थी जब इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को दिन में तारे दिखा दिए थे। ऑकलैंड में खेले गए इस मैच की पहली पारी में तो मेज़बान न्यूजीलैंड ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और 200 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की बैटिंग भी कोई ख़ास नहीं रही हालांकि, उसके लिए राहत की बात यह रही कि उसने बड़ी मुश्किल से न्यूजीलैंड पर 46 रन की बढ़त ले ली, इंग्लैंड ने कुल 246 रन बनाए।

कोई टीम 46 रन की बढ़त लेकर मैदान पर उतरी और पारी के अंतर से मैच जीत ले, यह कल्पना से परे है। इंग्लैंड ने उस दिन यही किया। उसने पहली पारी में 46 रन की बढ़त लेने के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी केवल 26 रन पर समेट दी, इंग्लैंड ने यह मैच पारी व 20 रन से जीत लिया। न्यूज़ीलैंड के यही 26 रन आज भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड है।

न्यूजीलैंड जिस पारी में 26 रन पर सिमटा, उसमें सिर्फ़ एक बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा छू सका। ओपनर बर्ट सटफ्लिक ने 11 रन बनाए। कप्तान ज्योफ रेबोन के बल्ले से 7 और हैरी केव के बल्ले से 5 रन निकले। न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। तीन बल्लेबाज़ 1-1 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की इस पारी में इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की और चारों ने ही विकेट झटके। बॉब अप्लीयार्ड 4 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटे स्कोर की जो लिस्ट बनती है, उसमें भारत का नाम भी आता है। भारत की टीम दो बार 50 से कम के स्कोर पर आउट हो चुकी थी। पहली बार ऐसा 1974 में हुआ था, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 42 रन पर आउट हो गई थी। लगभग 46 साल तक यही 42 रन भारतीय टीम का न्यूनतम स्कोर रहा। साल 2020 में भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक बार फिर ऐसा ही दिन देखने को मिला। इस बार तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर ही सिमट गई। अब यही भारतीय टीम का न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स