पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में 6 सुरक्षा कर्मियों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक किले के अंदर स्थित सुरक्षा मुख्यालय पर बुधवार को आतंकवादी हमला जिसमें कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए।
जिला पुलिस अधिकारी वकार अहमद खान ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनखाह प्रांत के टैंक जिले में एफसी लाइन पर हमला किया गया। मुठभेड़ में तीन हमलावर भी मारे गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि टैंक जिले की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकार हल्कों का मानना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आये दिन जो आतंकवादी हमले होते रहते हैं उसकी एक वजह यह है कि आतंकवादियों को गिरफ्तार करके उन्हें उनके किये का दंड नहीं दिया जाता है जिसकी वजह से आतंकवादी तत्व किसी प्रकार की चिंता के बिना आतंकवादी हमले करते रहते हैं और अगर आतंकवादियों को पकड़ कर उन्हें सही अर्थों में सज़ा दी जाये तो आतंकवादी गतिविधियों पर विराम ज़रूर लगेगा। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!