यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, ईंधन डीपो को बनाया निशाना
(last modified Fri, 01 Apr 2022 07:11:49 GMT )
Apr ०१, २०२२ १२:४१ Asia/Kolkata
  • FILE PHOTO
    FILE PHOTO

यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस द्वारा शुरू किए गए विशेष सैन्य अभियान के बाद से अबतक यह पहली बार है कि जब यूक्रेन ने रूस की सीमा के अंदर हमला किया है। यूक्रेन ने रूस के एक ईंधन डीरो को निशाना बनाकर हमला किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस के बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोवफ़ ने कहा है कि दो यूक्रेनी सैन्य हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार को रूसी शहर बेलगोरोड में स्थित एक ईंधन डिपो पर बमबारी की है। ग्लैडकोवफ़ ने कहा कि आग के परिणामस्वरूप दो श्रमिक मामूली रूप से घायल हो गए हैं, जबकि यूक्रेन की सीमा के पास स्थित कुछ क्षेत्रों को खाली करा लिया गया।

रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के आदेश पर रूसी सेना का यूक्रेन के ख़िलाफ़ विशेष सैन्य ऑप्रेशन

इस बीच रूसी तेल कंपनी रोसनेफ्ट (आरओएसएन.एमएम) फ्यूल डिपो की मालिक कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा है कि ईंधन के डीपो में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कंपनी ने कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि बेलगोरोड के पास एक गोला बारूद डिपो में भी बुधवार को आग लगी थी, जिससे कई विस्फोट हुए थे। याद रहे कि रूस ने बारमबार चेतावनी दी थी कि नाटो में यूक्रेन की सदस्यता हमारी रेड लाइन है और इसी प्रकार उसने कहा था कि नाटो यूरोप के पूर्व की ओर न बढ़े लेकिन यूक्रेन और नाटो ने उसकी चिंताओं व चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया और रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के ख़िलाफ़ विशेष सैन्य ऑप्रेशन आरंभ कर दिया जिसमें अब तक दोनों पक्षों को अरबों डॉलर का नुक़सान हो चुका है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स