पााकिस्तान के फ़ास्ट बाॅलर उमर गुल को मिली नई ज़िम्मेदारी
पाकिस्तान के पूर्व पेसर उमर गुल को अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का नया गेंदबाजी कोच और सलाहकार नियुक्त किया गया है।
वह 4 अप्रैल से अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के नेशनल कैंप में शामिल हो जाएंगे। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ समझौते के अनुसार, गुल को टीम के साथ तीन सप्ताह तक रहना होगा। अगर अंत में चीज़ें उनके पक्ष में काम करती हैं, तो उन्हें एक विस्तार दिया जा सकता है।
गुल को घरेलू स्तर के साथ-साथ पाकिस्तान सुपर लीग में भी कोचिंग का अनुभव है। वह पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं। इसके अलावा कश्मीर प्रीमियर लीग में कोचिंग स्टाफ़ और लंका प्रीमियर लीग में गाले ग्लेडियेटर्स टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।
39 साल के उमर गुल ने अपने करियर में 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 163, वनडे में 179 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 85 विकेट हैं।
क्रिकेट पाकिस्तान बोर्ड ने उमर गुल के बारे में लिखा कि पीएसएल, केपीएल, एलपीएल और घरेलू स्तर पर कोचिंग के बाद एक अंतर्राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ना खुशी की बात है। मैं अपने अनुभव से अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों को मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।
गुल ने साथ ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के साथ इस भूमिका को निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे पास जो अनुभव और जानकारी है, उसे खिलाड़ियों के साथ साझा करने को उत्सुक हूं।’ टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक उमर गुल अफ़ग़ानिस्तान की पेस यूनिट को अपग्रेड करने के लिए काम करेंगे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए