ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान हार गया, बाबर आज़म की पारी हुई बेकार
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के ख़िलाफ एकमात्र टी20 मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच की पारी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म पर भारी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया ने फिंच की कप्तानी पारी और जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, ट्रेविस हेड और बेन मैकडेरमोट की छोटी- छोटी मगर तूफानी पारी के दम पर लाहौर में खेले गए एकमात्र को जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेज़बान पाकिस्तान ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 46 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने 19 गेंदों पर 23 रन और खुशदिल शाह ने 21 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस ने 28 रन पर 4 विकेट लिए।
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान एरॉन फिंच और हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई। मेहमान टीम के भी निर्धारित समय में विकेट गिरते रहे, मगर फिंच के अलावा 4 बल्लेबाजों के छोटी- छोटी तूफानी पारी खेलकर लक्ष्य को आसान बना दिया। हेड ने 14 गेंदों में 26 रन, फिंच ने 45 गेंदों में 55 रन, जोश ने 15 गेंदों में 24 रन, स्टोइनिस ने 9 गेंदों में 23 रन और बेन ने 19 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर एकमात्र शाहीन शाह आफ़रीदी ही लगाम कंसने में सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट भी लिए जबकि मोहम्मद वसीम ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। उस्मान क़ादिर ने 8.25 के औसत से 33 रन देते हुए 2 विकेट लिए। हसन अली ने 3 ओवर में 30 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए