इमरान खान की सरकार गिरी, शहबाज शरीफ अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं, समस्त हवाई अड्डे पूरी तरह अलर्ट
(last modified Sat, 09 Apr 2022 21:03:50 GMT )
Apr १०, २०२२ ०२:३३ Asia/Kolkata
  • इमरान खान की सरकार गिरी, शहबाज शरीफ अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं, समस्त हवाई अड्डे पूरी तरह अलर्ट

पाकिस्तान में देर रात तक चले सियासी ड्रामे के बाद आखिरकार PM इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो ही गया।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की संसद में कुल सांसदों की संख्या 342 है। इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े जबकि 110 इमरान खान के पक्ष में पड़े।

देश के समस्त हवाई अड्डों को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है और समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के देश से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ के नये प्रधानमंत्री होने की प्रबल संभावना है।

शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर दो बजे नेशनल असेंबली की बैठक में शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना जा सकता है जबकि कूछ सूत्रों ने बताया है कि यह कार्य 11 अप्रैल को किया जायेगा। 

इमरान खान की हार के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि जनता की दुआएं काम आई हैं। आज मुल्क में एक नया दिन आने वाला है।

पीएमएलएन के अध्यक्ष और संभावित पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि आज दोबारा संविधान और कानून का पाकिस्तान बना है। हम बदले की राजनीति नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया था। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स