रुसेफ़ कम से कम 6 महीने के लिए निलंबित
(last modified Thu, 12 May 2016 12:21:50 GMT )
May १२, २०१६ १७:५१ Asia/Kolkata
  • रुसेफ़ कम से कम 6 महीने के लिए निलंबित

ब्राज़ील में सिनेट के ज़्यादातर सदस्यों ने इस देश की राष्ट्रपति डिलमा रुसेफ़ के ख़िलाफ़ मुकद्दमा चलाने के पक्ष में मतदान किया है।

रुसेफ़ के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले पर 17 घंटे की बहस व विचार विमर्श के बाद 55 सिनेटरों ने बजट नियम के उल्लंघन के कारण रुसेफ़ के ख़िलाफ़ मुक़द्दमा चलाए जाने के पक्ष में मतदान किया जबकि 22 सेनेटरों ने इसका विरोध किया। इस मतदान के बाद ब्राज़ील की राष्ट्रपति डिल्मा रुसेफ़ 6 महीने के लिए व्यवहारिक रूप से राष्ट्रपति की ज़िम्मेदारी नहीं निभा सकतीं। रुसेफ़ के निलंबन के बाद उनके सहायक मिशेल टिमर 2018 में चुनाव के आयोजन से पहले तक अस्थायी राष्ट्रपति के रूप में ब्राज़ील की सत्ता संभालेंगे। ब्राज़ील की पहली महिला राष्ट्रपति ने अपने ख़िलाफ़ मुक़द्दमे को ग़ैर क़ानूनी व विद्रोह बताया जिसके पीछे उनके विरोधियों का हाथ है। डिल्मा रुसेफ़ ने आख़िर तक लड़ने की बात कही है।

इस बीच रुसेफ़ के समर्थन और उनके ख़िलाफ़ अभियोग का विरोध करने वालों ने बुधवार को पूरे ब्राज़ील में प्रदर्शन किया जिसके दौरान पुलिस से उनकी झड़पें हुयीं। ब्राज़ील पिछले 25 साल में सबसे बुरी आर्थिक मंदी के दौर से गुज़र रहा है। जनता के बीच रुसेफ़ की लोकप्रियता में बहुत तेज़ी से कमी आयी है। ताज़ा सर्वे के अनुसार, 68 प्रतिशत ब्राज़ीली जनता रुसेफ़ के ख़िलाफ़ अभियोग चाहती है। पिछले तीन महीने पहले हुए सर्वे की तुलना में इस बार के सर्वे में रुसेफ़ के ख़िलाफ़ मुक़द्दमे की मांग करने वालों की संख्या 8 फ़ीसद बढ़ी है। (MAQ/N)

टैग्स