अमरीका, न्यूयार्क मैट्रो स्टेश्न पर हमला करने वाली की हुई पहचान, 50 हज़ार डॉलर का इनाम
अमरीका के न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह व्यस्त समय में ब्रुकलिन सबवे मेट्रो स्टेशन पर गोलीबारी करने वाले शख्स की पहचान हो गई है।
पुलिस ने फ्रैंक जेम्स की तस्वीर जारी करते हुए उसकी उम्र 62 साल के क़रीब बताई है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने न्यूयॉर्क पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। आरोपी ब्रुकलिन के सनसेट पार्क में हुई गोलाबारी में वॉन्टेड है। इसके बारे में जानकारी देने वाले को 50 हज़ार डॉलर का इनाम दिया जाएगा।
ब्रुकलिन सबवे मेट्रो स्टेशन पर हुई गोलीबारी में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार घटना की जानकारी ले रहे हैं।
न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि फ़ायर ब्रिगेड कर्मियों को सनसेट पार्क के पास 36 स्ट्रीट स्टेशन से धुआं निकलने की सूचना मिली थी। कुछ बिना फटे बम बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध निर्माण कार्य से जुड़े ड्रेस में था।
घटनास्थल की तस्वीर में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, फायरिंग करने वाला शख्स कुछ छोटे बम लेकर स्टेशन में घुसा था। उसके हाथ में गन भी थी। इलाक़ा सील कर हमलावर की तलाश की जा रही है।
एक चश्मदीद ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा कि पहले हमने बम धमाके जैसी आवाज सुनी. इसके बाद फायरिंग होने लगी। लोगों ने वहां छिपने की जगह तलाशी, लेकिन कई लोग फायरिंग की चपेट में आ गए।
कुछ चश्मदीदों का कहना है कि एक शख्स निर्माण कार्य करने वाले की ड्रेस में थे। उसने एक थैला ट्रेन के करीब फेंका। उसके हाथ में गन भी थी, चंद मिनट बाद धुआं कम हुआ तो कई लोग प्लेटफॉर्म पर गिरे दिखे, इनके शरीर से खून बह रहा था।
घटना के तुरंत बाद इस स्टेशन से सभी ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गईं। जो ट्रेन जहां थी उसे वहीं रोक दिया गया। न्यूयॉर्क पुलिस की कमांडो टीम ने स्टेशन को अपने नियंत्रण में ले लिया है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए