Apr १८, २०२२ १८:०८ Asia/Kolkata
  • आख़िर हर दिन पुतीन की बढ़ती लोकप्रियता का क्या है कारण?

24 फरवरी को रूस से यूक्रेन में सैनिकों को भेजने के बाद लेवाडा सेंटर (Levada Centre)) द्वारा किए गए पहले सर्वेक्षण में कहा गया है कि 83 फ़ीसदी रूस के लोगों ने व्लादिमीर पुतीन द्वारा उठाए गए क़दमों पर अपनी सहमति जताई है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस और यूक्रेन के बीच 54वें दिन भी जंग जारी है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन की लोकप्रियता में न केवल कोई कमी नहीं हुई है बल्कि उनके चाहने वालों की संख्या लगतार बढ़ रही है। यूक्रेन में सैन्य कार्यवाही शुरू होने के बाद से व्लादिमीर पुतीन की लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी देखी गई है। इंडिपेंडेंट लेवाडा सेंटर (The Independent Levada Centre) ने कहा है कि 80 फ़ीसदी से अधिक रूसी नागरिक राष्ट्रपति पुतीन के कार्यों का समर्थन करते हैं। 24 फरवरी को मास्को द्वारा यूक्रेन के ख़िलाफ़ आरंभ किए गए विशेष सैन्य अभियान के बाद लेवाडा द्वारा किए गए पहले सर्वेक्षण में कहा गया है कि 83 फ़ीसदी से अधिक रूस के लोगों ने पुतिन के कार्यों का समर्थन किया है। बता दें कि फरवरी की शुरुआत में यह आंकड़ा 71 फ़ीसदी से ऊपर था।

यूक्रेन में जंग के बीच लेवाडा सेंटर ने कहा कि सर्वे में शामिल 15 फीसदी से भी कम लोगों ने पुतीन द्वारा आरंभ किए गए युद्ध को लेकर अपनी नाराज़गी भी जताई है, जबकि 2 फ़ीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी। लेवाडा पोल ने दिखाया कि रूसी सरकार और उसके प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने भी अपनी अनुमोदन रेटिंग में सुधार किया है। प्रो-क्रेमलिन पोलस्टर्स, जो पहले ही अपने निष्कर्ष प्रकाशित कर चुके हैं, उन्होंने भी पुतीन की लोकप्रिया को लेकर रेटिंग 80 फ़ीसदी से ऊपर दिखाई है। इस बीच रूस ने अपने सशस्त्र बलों के बारे में "झूठी" जानकारी प्रकाशित करना भी एक आपराधिक अपराध क़रार दिया है। सामाजिक नेटवर्क साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर द्वारा लगातार रूस के ख़िलाफ़ फैलाई जा रही झूठी ख़बरों के बाद मास्को ने इनपर प्रतिबंध लगा दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन की ओर से सैन्य कार्यवाही के आदेश के बाद 24 फरवरी से लगातार रूसी सैनिक यूक्रेन विशेष सैन्य अभियान जारी रखे हुए हैं। शांति के लिए बातचीत का दौर भी जारी है लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। यूक्रेन की हालत दिन प्रतिदिन और ख़राब होती जा रही है। भारी संख्या में यहां से लोगों का पलायन जारी है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स