अफ़ग़ानिस्तान, मज़ारे शरीफ़ आतंकी हमला, शहीदों और घायलों की संख्या 150 के पार...वीडियो
अफ़ग़ानिस्तान के मज़ारे शरीफ़ इलाक़े में शीया मुसलमानों की मस्जिद में होने वाले आतंकी हमले में शहीद होने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह आत्मघाती हमला उस समय हुआ जब लोग मस्जिद में गुरुवार को दोपहर की नमाज़ अदा कर रहे थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि घायलों की संख्या भी बढ़कर 100 से अधिक हो गयी है। आतंकवादी गुट दाइश ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान, लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह और तालेबान ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
काबुल में ईरान के दूतावास ने हमले को आतंकी हमला क़रार दिया और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। काबुल में ईरानी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक बार फिर अपराधी तकफ़ीरी आतंकियों के नापाक हाथ पवित्र रमज़ान के महीने में रोज़ेदार और मुस्लिम अफ़ग़ान जनता के ख़ून से रंगीन गये हैं, इस्लामी गणतंत्र ईरान इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है और शहीदों के परिजनों को सांत्वना देता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता है।
उधर लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हिज़्बुल्लाह ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बल दिया है कि इस घटना ने अपराधी तत्वों की पाश्विकता को सिद्ध कर दिया है।
हिज़्बुल्लाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस धमाके ने रमज़ान महीने की पवित्रता और अल्लाह के घर के सम्मान को तार तार कर दिया और एक बार फिर बेगुनाहों के ख़ून से होली खेली गयी।
हिज़्बुल्लाह के बयान में आया है कि यह कार्यवाही ने यह साबित कर दिया कि हत्यारे वहशी हैं और उनका मानवीय, शिष्टाचारिक और धार्मिक मूल्यों से कोई नाता नहीं है।
हिज़्बुल्लाह ने अपने बयान में कहा है कि आतंकी गुट दाइश की ओर से इस प्रकार के जनसंहार के जारी रहने पर प्रतिक्रिया स्वरूप इस्लामी सरकारों और धर्मगुरुओं को इस गुमराह पथ की निंदा करनी चाहिए और इसके समर्थकों को क़ानून के कटहरे में खड़ा करना चाहिए ताकि इनके अपराधों और फ़ितना व फ़साद की रोकथाम की जा सके।
हिज़्बुल्लाह ने अफ़ग़ान सरकार से अपील की है कि वह इस अपराधी गुट का गंभीरता से और ठोस तरीक़े से मुक़ाबला करे और अपने नागरिकों की रक्षा करे तथा इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए