मज़ार शरीफ़ में शियों की मस्जिद पर हमला करने वाला गिरफ्तार
(last modified Sat, 23 Apr 2022 03:22:56 GMT )
Apr २३, २०२२ ०८:५२ Asia/Kolkata
  • मज़ार शरीफ़ में शियों की मस्जिद पर हमला करने वाला गिरफ्तार

अफ़गानिस्तान के बल्ख प्रांत के अधिकारियों ने एलान किया है कि मज़ार शरीफ़ में शियों की मस्जिद पर हमला करने वाले दाइश के एक सक्रिय व वरिष्ठ सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के उत्तर में स्थित बल्ख प्रांत में तालेबान अधिकारियों ने एलान किया है कि इस प्रांत में आतंकवादी गुट दाइश के पूर्व सरगना अब्दुल हमीद संगरयार को गिरफ्तार कर लिया है।

तालेबान की विज्ञप्ति के अनुसार आतंकवादी गुट दाइश के इस सक्रिय व मुख्य सदस्य ने गुरूवार को मज़ार शरीफ में शियों की मस्जिद में भीषण विस्फोट की ज़िम्मेदारी कबूल की है।

सूचना व सांस्कृतिक मामलों से जुड़े मामलों के तालेबान के ज़िम्मेदार ने एलान किया है कि दाइश के इस सक्रिय तत्व व सदस्य को बल्ख प्रांत के चहार बुल्दक नगर में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार तालेबान की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब्दुल हमीद संगरयार की अब तक के बहुत से आतंकवादी हमलों में भूमिका रही है।

गुरूवार को मज़ार शरीफ में शियों की मस्जिद में जो भीषण आतंकवादी हमला हुआ था उसमें 50 से अधिक शहीद और दर्जनों घायल हुए थे। आतंकवादी गुट दाइश ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी।

जानकार हल्कों का मानना है कि जब तक आतंकवादियों को गिरफ्तार करके दंडित नहीं किया जायेगा तब तक न तो आतंकवादी हमले बंद होंगे और न ही आतंकवादी हमलों पर विराम लगेगा।

इसी प्रकार जानकार हल्कों का मानना है कि जब तक शिया मुसलमानों के बारे में धर्मभ्रष्ट तकफीरियों की विचारधारा में सुधार नहीं हो जाता तब तक आतंकवादी हमलों को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स