अफगानिस्तान के मज़ार शरीफ में दोबारा दो विस्फोट नौ शहीद, 13 घायल
(last modified Thu, 28 Apr 2022 22:20:49 GMT )
Apr २९, २०२२ ०३:५० Asia/Kolkata
  • अफगानिस्तान के मज़ार शरीफ में दोबारा दो विस्फोट नौ शहीद, 13 घायल

अफगानिस्तान के मज़ार शरीफ नगर में दो बम धमाके हुए जिसमें कम से कम नौ व्यक्ति शहीद और 13 दूसरे घायल हुए हैं।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि मज़ार शरीफ में यात्रियों को ले जाने वाले दो वाहनों में विस्फोट हुए जिनमें अब तक कम से कम नौ व्यक्ति शहीद और कई दूसरे घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहला विस्फोट सखी नाम के रौज़े के निकट हुआ जबकि दूसरा मज़ार शरीफ के सज्जादिया नामक क्षेत्र में एक वाहन में हुआ।

बल्ख प्रांत में अबू अली सीना अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि अब तक इन विस्फोटों में मारे जाने वाले नौ व्यक्तियों के शवों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।

कहा जा रहा है कि यह दोनों विस्फोट मज़ार शरीफ के शीया आवासीय क्षेत्र में हुए हैं।

दूसरी ओर बल्ख़ प्रांत में तालेबान ने भी इन विस्फोटों की पुष्टि करते हुए कहा है कि इन विस्फोटों में नौ व्यक्ति शहीद और 13 दूसरे घायल हुए हैं। तालेबान ने इन विस्फोटों के ज़िम्मेदारों को गिरफ्तार करके उन्हें दंडित करने पर बल दिया और साथ ही यह भी कहा है कि इन विस्फोटों को अंजाम देने वाले अफगानी नहीं हैं।

अभी तक किसी व्यक्ति या गुट ने इन विस्फोटों की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

पिछले गुरूवार को भी मज़ार शरीफ में शियों की एक मस्जिद में बम का भीषण धमाका हुआ था जिसमें 150 से अधिक लोग शहीद व घायल हुए थे। आतंकवादी गुट दाइश से इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स