डिल्मा रुसेफ़ के विरुद्ध संसदीय विद्रोह से दुखी हूंः मोरालिस
(last modified Fri, 13 May 2016 14:50:06 GMT )
May १३, २०१६ २०:२० Asia/Kolkata
  • डिल्मा रुसेफ़ के विरुद्ध संसदीय विद्रोह से दुखी हूंः मोरालिस

बुलीविया ने ब्राज़ील की राष्ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग को की कड़ी निंदा की है।

बुलीविया के राष्ट्रपति मोरालिस ने अपनी ब्राज़िलयन समकक्षी डिल्मा रुसेफ़ के विरुद्ध चले महाभियोग को विद्रोह बताया है। मोरालिस ने अपने ट्विटर पेज पर ज़िल्मा रुसेफ़ को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैं संसदीय विद्रोह से बहुत क्रोधित हूं। उन्होने लिखा है कि यह वास्तव में एक न्यायिक एवं संसदीय विद्रोह है जो ग़लत होने के साथ ही लोकतंत्र के विरूद्ध है।

उल्लेखनीय है कि ब्राज़ील की संसद ने घंटों चले सीनेट के सत्र के बाद 22 के मुक़ाबले 55 वोटों से ज़िल्मा रुसेफ़ को निलंबित कर दिया जिसके बाद बजट में गड़बड़ियों के लिए उनपर मुकदमा चलाने को मंज़ूरी दी गई।

ज़िल्मा रुसेफ़ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पुनःख़ारिज़ किया है। उन्होंने कहा है कि यह क़ानूनी तरीक़े से हुआ 'अन्याय' है और वे इस अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेंगीं।

ज्ञात रहे कि ब्राज़ील में राष्ट्रपति ज़िल्मा रुसेफ़ के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव सीनेट में पारित होने के मिशेल टेमर को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।

टैग्स