ब्राज़ील के अस्थायी राष्ट्रपति पर मुख़बिरी का इल्ज़ाम
(last modified Sat, 14 May 2016 10:35:15 GMT )
May १४, २०१६ १६:०५ Asia/Kolkata
  • ब्राज़ील के अस्थायी राष्ट्रपति पर मुख़बिरी का इल्ज़ाम

गुप्त सूचनाओं से पर्दा उठाने वाली वेबसाइट विकिलीक्स ने ब्राज़ील के अस्थायी राष्ट्रपति मीशल टेमेर को अमरीकी दूतावास का मुख़बिर कहा है।

शुक्रवार को विकिलीक्स के अनुसार, मीशल टेमेर ब्राज़ील सहित दक्षिण अमरीका के अन्य देशों की राजनैतिक सूचनाएं अमरीकी कूटनयिकों तक पहुंचाते थे। इस वेबसाइट पर प्रकाशित दस्तावेज़ के अनुसार, टेमेर ने 2006 में साउ पाउलो में अमरीकी वाणिज्य दूत क्रिस्टोफ़र मैक्मोलेन और अमरीकी वाणिज्य दूतावास के एक अन्य अधिकारी को ब्राज़ील में आम चुनाव के अवसर पर इस देश की राजनैतिक स्थिति के बारे में टेलीफ़ोन से बताया था। उस समय टेमेर ब्राज़ील के सांसद थे और ब्राजील में आम चुनाव के अवसर पर इस देश की राजनैतिक स्थिति के बारे में अमरीकी अधिकारियों को बताते थे। उस चुनाव में लूला डी सिल्वा राष्ट्रपति बने थे।

ब्राज़ील में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के पत्राचार के अनुसार कि जिसका रेकॉर्ड जनवरी 2006 में पंजीकृत हुआ है, टेमेर ने लूला डी सिल्वा के दृष्टिकोण की सामाजिक सुरक्षा के व्यापक कार्यक्रम को लागू करने पर बहुत ज़्यादा ध्यान देने के कारण आलोचना की थी। जून 2006 में इस पत्राचार का रेकॉर्ड विकिलीक्स के हाथ लगा। इस पत्राचार के एक भाग में लिखा है, “लूला अपने मंत्रीमंडल के किसी मंत्री को अधिकार नहीं देते।”

टेमेर, गुरुवार को ब्राज़ील की राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ़ के ख़िलाफ़ महाभियोग चलाने पर इस देश की सिनेट की सहमति के बाद, उनके उत्तराधिकारी नियुक्त हुए। ब्राज़ील की सिनेट में रूसेफ़ पर मुक़द्दमा चलाने के पक्ष में 55 और इसके विरुद्ध 22 मत पड़े। (MAQ/N)

टैग्स