May २२, २०२२ ०७:०४ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन जंग की आग में अमरीकी मदद करेगी घी का काम, आनन फ़ानन में 40 अरब डॉलर की नई सहायता के विधेयक पर हस्ताक्षर

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन की मदद के लिए 40 अरब डॉलर की नई सहायता से जुड़े विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए।

यह विधेयक अमरीकी कांग्रेस में दोनों दलों के समर्थन से पारित हुआ। विधेयक रूस के साथ जारी युद्ध के चलते अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे यूक्रेन के प्रति अमरीका के समर्थन को ज़ाहिर करता है।

अमरीका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली इस सहायता में से 20 अरब डॉलर की सहायता यूक्रेन की सैन्य मदद के लिए है। बाइडेन ने असामान्य परिस्थितियों में विधेयक पर हस्ताक्षर किए। वाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रपति एशिया की यात्रा पर हैं और उन्हें वाणिज्यिक उड़ान में विधेयक की प्रति सौंपी गई ताकि वह इस पर हस्ताक्षर कर सकें।

एक दिन पहले ही जर्मनी के वित्त मंत्री ने कहा था कि विश्व की सात प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं और वैश्विक वित्तीय संस्थान यूक्रेन को 19.8 अरब डॉलर की सहायता मुहैया करा रही हैं। क्रिश्चियन लिंडर ने जर्मनी के कोइनिग्सविंटर शहर में संवाददाताओं से कहा कि कुल धन का 9.5 अरब डॉलर इस हफ्ते जी-7 के वित्त मंत्रियों की बैठक में जुटाया गया। उन्होंने कहा कि इस क़दम का उद्देश्य है कि रूस के आक्रमण से ख़ुद का बचाव करने में यूक्रेन की वित्तीय स्थिति और उसकी क्षमता को प्रभावित होने से बचाना है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स