Mar १०, २०२४ २०:०६ Asia/Kolkata
  • स्लोवाकिया ने पश्चिम की आलोचना की, पश्चिम युद्ध जारी रखने का समर्थन कर रहा है

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन युद्ध के बारे में पश्चिम की रणनीति की आलोचना करते हुए कहा है कि पश्चिम, इस युद्ध का पुरज़ोर समर्थन करता है।

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिट्ज़ो ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध जारी रखने के लिए पश्चिम के समर्थन का संदेश वर्ष 2022 में ही दे दिया गया था और उस समय कुछ पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को रूस के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था और कहा था कि हम यूक्रेन में युद्ध का इस्तेमाल रूस को कमजोर करने के लिए कर रहे हैं, हम यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता दे रहे हैं और रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं जिसका उद्देश्य रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमज़ोर करना है।

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जान लेना चाहिए कि यह हथकंडा, राजनीतिक, आर्थिक और वित्तीय तौर पर कारगर नहीं होगा.

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री के अनुसार, मास्को ने कीव द्वारा मुक्त कराए गए क्षेत्रों से अधिक, क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में ले लिया है, रूस में कोई आर्थिक पतन भी नहीं हुआ है और पुतिन के लिए समर्थन में कमी भी नहीं हो रही है।

स्ट्राना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री ने कहा था कि रूस को हराने की यूरोपीय संघ और अमेरिका की रणनीति काम नहीं आई और इसका परिणाम हजारों यूक्रेनी और रूसी नागरिकों की मौत के रूप में सामने आया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स