Oct १७, २०२२ १०:०५ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन जंग की आग बेलारूस तक भड़की, कहीं यह विश्व युद्ध की आहट तो नहीं

बेलारूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि 9 हज़ार रूसी सैनिक, देश की रक्षा के लिए तैनात किए जा रहे हैं।

बेलारूस के रक्षामंत्रालय ने कहा कि ‘क्षेत्रीय समूह’ के हिस्से के रूप में 9 हज़ार से कम रूसी सैनिकों को देश में अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बेलारूस ने अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए रूस के अतिरिक्त बलों की तैनाती का इशारा कर दिया है।

बेलारूस के रक्षा मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग विभाग के प्रमुख वैलेरी रेवेंको ने ट्विटर पर लिखा कि रूसी सैनिकों की पहली टुकड़ी के साथ ट्रेनें बेलारूस में पहुंचना शुरू हो गयी हैं और स्थानांतरण की इस प्रक्रिया में कई दिन का समय लगेगा।

रूस के सैनिकों की कुल संख्या फिलहाल 9 हजार से कम रहने की संभावना है. वैलेरी रेवेंको के अनुसार सैन्य अटैचियों के लिए एक ब्रीफिंग में अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। इन सैनिकों का कार्य रूस के सहयोगी देशों की सीमाओं को सुरक्षा उपलब्ध कराना है।

पिछले सप्ताह बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने एक मीटिंग के दौरान संकेत दिया था कि रूस और उनके सैनिक एक फ्रंट पर संयुक्त रूप से हमलों को अंजाम दे सकते हैं। देश के बड़े सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि बेलारूस के क्षेत्रों पर हमलों पर आज न केवल यूक्रेन में चर्चा की जा रही है, बल्कि योजना भी बनायी जा रही है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स