Jan १९, २०२३ १६:५३ Asia/Kolkata
  • अमरीका यूक्रेनी अधिकारियों को देश के भीतर आतंकी कार्यवाहियों के लिए भड़का रहा है

अमरीका में रूस के राजदूत आंतोनोफ़ ने कहा है कि अमरीकी विदेशमंत्रालय क्रिमिया के बारे में भड़काऊ बयान देकर यूक्रेनी अधिकारियों को रूस में आतंकवादी कार्यवाहियों के लिए प्रेरित कर रहा है।

तास समाचार एजेन्सी के अनुसार वाशिंग्टन में रूस के राजदूत अनातोली आंतोनोफ़ से जब वाशिंग्टन में पूछा गया कि वह यूक्रेनी सेना की ओर से अमरीकी हथियारों से क्रिमिया द्वीप पर हमले के बारे में क्या कहते हैं, तो रूसी राजदूत ने कहा कि हम देख रहे हैं कि अमरीकी अधिकारियों के बयान हर दिन उग्र होते जा रहे हैं।

रूसी राजदूत ने कहा कि अमरीकी विदेशमंत्रालय का यह बयान कि क्रिमिया द्वीप यूक्रेन का है और यूक्रेनी सेना को अनुमति है कि वह अपनी धरती की रक्षा के लिए अमरीकी हथियारों का प्रयोग कर सकती हैं, वास्तव में यह कीएफ़ सरकार को रूस में आतंकवादी हमले करने के लिए प्रेरित करना और दबाव डालने के प्रयास हैं।

अनातोली आंतोनोफ़ ने कहा कि अमरीकी विदेशमंत्रालय की ओर से ऐसे बयानों से कीएफ़ में आतंकवादियों को हौसला मिलेगा और इससे युद्ध का ख़तरा और भी बढ़ जाएगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स