May २२, २०२२ ०९:५६ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन जंग का असर, मारियोपोल पर रूस का नियंत्रण, यूक्रेनी सैनिकों ने डाले हथियार, कीएफ़ की सधी प्रतिक्रिया

यूक्रेन के अज़ोवफ़िस्ताल कारखाने को पूरी तरह से रूसी सेना ने अपने कब्ज़े में ले लिया है।

एक रूसी सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि रूसी सेना ने मारियुपोल शहर में आज़ोवफ़िस्ताल कारखाने पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है।

रूस के सैन्य प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि यूक्रेनी सैनिकों सहित 2,400 से अधिक लड़ाकों ने अपने हथियार डालकर रूसी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिए। ये लोग लगभग एक महीने से फैक्ट्री में रूसी सेना की घेराबंदी में थे।

कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सूचित किया था कि अभियान सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है।

यूक्रेनी सैनिकों के समपर्ण की खबरें रूसी मीडिया में घूम रही हैं, लेकिन यूक्रेनी सरकार ने अपने बयान में "समर्पण" शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।

मारियुपोल यूक्रेन का सबसे बड़ा औद्योगिक और वैज्ञानिक केंद्र है और दोनेस्तक प्रांत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स