गन कल्चर के निशाने पर अमरीका, गन लॉबी है कितनी मज़बूत की सरकार भी कुछ नहीं कर पाती...
अमरीका में किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा अचानक सार्वजनिक जगह पर गोलीबारी की घटना कोई नई बात नहीं है।
अभी हाल ही में ऐसी ही फ़ायरिंग की हृदय विदारक घटना एक प्राइमरी स्कूल में हुई है। टेक्सास के एक प्राथमिक स्कूल की यह घटना थी जिसमें एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे दो शिक्षक और 19 छात्र मारे गए। इस घटना ने अमरीका की सशक्त गन लॉबी की ओर लोगों का एक बार फिर ध्यान खींच लिया।
इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले न तो आतंकवादी होते हैं और न ही किसी विशेष सामूहिक मक़सद के लिए लड़ने वाले होते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर से सवाल उठाए हैं आख़िरकार अमरीका में एक बंदूक हासिल करना अन्य रोज़मर्रा की चीजों को खरीदने जितना आसान क्यों है? वहीं इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। डेमोक्रेट अधिकरियों ने रिपब्लिकन क़ानून निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि वे राष्ट्रीय बंदूक सुधारों के लिए हो रहे प्रयासों को रोक कर प्रभावशाली गन लॉबी का समर्थन कर रहे हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा कि भगवान के लिए हम कब गन लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे? इसी तरह की घटना 2012 में कनेक्टिकट के न्यूटाउन में सैंडी हूक एलिमेंट्री स्कूल में भी हुई थी जिसमें छह व्यस्कों के साथ 20 बच्चे मारे गए थे। तब तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि अमेरिका पंगु हो गया है, डर से नहीं बल्कि गन लॉबी से, और एक राजनैतिक पार्टी ने इस पर किसी तरह की कार्यवाही करने की इच्छा नहीं जताई है जिससे ऐसे हादसों को रोका जा सके।
इस तरह के कई बयान आज गन लॉबी के ख़िलाफ आ रहे हैं। अमरीका में गन लॉबी उन सभी प्रयासों के लिए एक वृहद शब्द के तौर पर किया जाता है जो हथियारों पर राज्य और देश की नीतियों को प्रभावित करते हैं। इसमें बंदूक नियंत्रण उपायों का विरोध करने वाले उम्मीदवारों का समर्थन करना सबसे प्रमुख माना जाता है।
गन लॉबी में क़ानून निर्माताओं के योगदान के साथ चुने गए अधिकारियों का स्वतंत्र समर्थन, लोगों में जनमत को प्रभावित करने के लिए अभियान, आदि भी शामिल हैं। इस तरह की लॉबिंग अमरीकी चुनाव के वित्तीय कानून को प्रभावित करती दिखी है। यहां तक कि एंटी गन कंट्रोल लॉबिंग समूह, जिसमें नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन प्रमुख है, के अरबों डॉलर के अमरीकी हथियार उद्योग से नज़दीकी संबंध हैं।
एनआरए और उसके जैसे दूसरे समूह प्रायः ख़ुद को नागरिक अधिकार संरक्षक के तौर पर पेश करता है और अमरीकी संविधान के दूसरे संशोधन का हवाला देता है जो लोगो को हथियार रखने का अधिकार देता है।
दूसरी ओर गिफ़ोर्ड संगठन जैसे बंदूक नियंत्रण समूह एनआरए के लॉबिंग करने वालों पर केवल बंदूक बेचने के लक्ष्य पर ही ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाते हैं। इस तरह के आरोप गन लॉबी पर लंबे समय से लग रहे हैं।
बंदूक नियंत्रण के समर्थक अमरीका के रिपब्लिकन बहुल राज्य विधानमंडलों में लॉबी पर आरोप लगाते हैं कि वे हथियारों की पाबंदियों में ढील देने में मदद करते हैं। इसी हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प सहित टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबोट टेक्सास में एनआरए के इंस्टीट्यूट फॉर लेजिस्लेटिव एक्शन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं।
गन लॉबी का अमेरिका में प्रभाव इस बात से समझा जा सकता है कि एनआरए का ख़ुद का ग्रेडिंग सिस्टम है जो राजनेताओं के लिए हैं और वह अपनी रुचि के अनुसार प्रचार अभियानों का समर्थन करता है। ओपन सीक्रेट्स नाम के ग़ैर सरकारी संस्था के अनुसार 2010-20 तक एनआरए ने 155 मिलियन डॉलर “लॉबिंग” पर खर्च किए हैं। इनमें से अधिकांश भुगतान का संबंध राजनेताओं से है लेकिन लोगों को अब उम्मीदें सुप्रीम कोर्ट से हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!