पाकिस्तान के लिए ख़ुशख़बरी, मिले तेल के नए भण्डार
तेल की बढ़ती क़ीमतों के बीख पाकिस्तान में तेल और प्राकृतिक गैस के कुछ नए भण्डारों का पता चला है।
वर्तमान समय में पाकिस्तान को तेल, गैस और बिजली की भारी कमी का सामना है जिसके कारण ईंधन के मूल्यों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। ऊर्जा की कमी के कारण पाकिस्तान में मंहगाई अपने चरम पर है।
इसी बीच एक्सप्रेस न्यूज़ वेबसाइट ने पाकिस्तान की तेल और गैस कंपनी के हवाले से बताया है कि देश के पश्चिमोत्तरी क्षेत्र में गैस और तेल के नए भण्डारों का पता चला है। इस सूत्र के अनुसार पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में प्राकृतिक गैस और तेल के नए भण्डार खोेजे गए हैं।
आरंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान में जो तेल और गैस के स्रोत मिले हैं उनमें 25 हज़ार घनमीटर प्राकृतिक गैस और 300 बैरेल तेल प्रतिदिन की क्षमता पाई जाती है। बताया जा रहा है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान में पहली बार तेल या गैस का कोई भण्डार मिला है। निश्चित रूप से इससे पाकिस्तान की ऊर्जा की ज़रूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी।
याद रहे कि पाकिस्तान में हालिया दिनों के दौरान मंहगाई में बहुत तेज़ी से वृद्धि हुई है। वहां पर तेल और गैसे की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण लोग नाराज़ है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए