बांग्लादेशः कंटेनर डिपो में भीषण आग और धमाके, दर्जनों ने दम तोड़ा
बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी शहर सीताकुंड में एक कंटेनर डिपो में आग लग जाने और फिर धमाकों से दर्जनों लोगों की मौत हो गई।
चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद शमीम अहसन ने बताया कि अभी तक 34 शव अस्पताल आ चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। कुछ ख़बरों में मरने वालों की संख्या 40 बताई गई है।
सीताकुंड शहर में एक कंटेनर-स्टोरेज डिपो में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया था और उसी दौरान धमाका हो गया।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि डिपो में रखे कुछ कंटेनर्स में केमिकल था, जिसके कारण आग भड़क गई।
आसपास के अस्पताल घायलों से भर चुके हैं और लोगों से ब्लड-डोनेट करने की अपील की जा रही है। कुछ घायलों की हालत अभी भी नाज़ुक है और ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
धमाका इतना तेज़ था कि आस-पास की कुछ इमारतों की खिड़कियां तक टूट गईं। लोगों ने बताया कि घटनास्थल से क़रीब चार किलोमीटर दूरी तक धमाके की आवाज़ सुनाई दी। विस्फोट के बाद की जो तस्वीरें सामने आयी हैं उनमें बर्बाद हो चुके कंटेनर्स साफ़ नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा वेयरहाउस की छत पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए