क्रिकेट के इतिहास में क्यों है आज का दिन ख़ास?
कहते हैं कि क्रिटेट अनहोनियों का खेल है और यह बात 8 जून को साबित हो गयी।
महिला वनडे क्रिकेट में 8 जून का दिन बेहद खास रहा। इसी दिन 2018 में न्यूजीलैंड की टीम ने महिला वनडे फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में सीरीज़ के पहले ही वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 491 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में आयरलैंड महिला टीम 35.3 ओवर में 144 रन के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इससे न्यूजीलैंड ने 347 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीता।
न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बेट्स और जेस वॉटकिन ओपनिंग के लिए उतरीं। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़े । जेस को गैबी लुइस ने शिकार बनाया। उन्होंने 59 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 62 रन बनाए। बेट्स जमी रहीं और उन्होंने फिर मैडी ग्रीन के साथ आयरिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बेट्स और ग्रीन ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की।
बेट्स 94 गेंदों पर 151 रन बनाकर टीम के दूसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटीं। उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 2 छक्के जड़े। फिर मैडी ग्रीन ने शतक जमाया और 77 गेंदों पर 15 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 122 रन बनाए। एमेलिया केर ने भी 81 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इतना ही नहीं टीम को 31 एक्स्ट्रा रन भी मिले। आयरलैंड के लिए कैरा मुरे ने 2 विकेट लिए जबकि लारा मारित्ज और गैबी को 1-1 विकेट मिला।
492 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम 35.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 144 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा डेलानी ने सबसे ज्यादा 37 रन का योगदान दिया। उन्होंने 65 गेंदों पर 4 चौके लगाए। वहीं, जेनिफर ग्रे ने 35 रन बनाए और 53 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके लगाए। गैबी लुइस (20) और शौना कवांघ (14) के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सकी. लेघ कैस्परेक ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा हैना रोव को 2 विकेट मिले जबकि केट इब्राहिम, एना पीटरसन और एमेलिया केर ने 1-1 विकेट लिए। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए