वीडियो रिपोर्टः हत्या के आरोपी से हाथ मिलाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति हुए मजबूर! आख़िर ऐसे क्या मजबूरी हुई कि बाइडन को करना पड़ा समझौता?
Jun १७, २०२२ १२:३९ Asia/Kolkata
जो बाइडन की सऊदी यात्रा केवल कोई औपचारिकता पूरा करना नहीं है। वर्ष 1933 में जब तत्कालीन आले सऊद शासक ने वॉशिंग्टन के साथ कूटनायिक संबंध स्थापित किए थे तब से अब तक किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने तेल के दिल कहे जाने वाले सऊदी अरब को अपनी नीति से खारिज नहीं किया है ... यहां तक कि जब यह बात स्पष्ट हो गई कि 11 सितंबर के मुख्य आरोपियों का संबंध सऊदी अरब से था, लेकिन उसके बावजूद इन दोनों देशों के रिश्ते वैसे ही बरक़रार रहे ... अमेरिका के वरिष्ठ राजनीतिक टीकाकार और टीवी चैनलों के ...
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए