Jul ०३, २०२२ १२:०९ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन जंग में इस्राईल भी लिप्त, धरा गया एजेन्ट

रूसी सेना ने यूक्रेनी सेना के साथ युद्ध करने वाले एक इस्राईली एजेन्ट को गिरफ़्तार कर लिया है दूसरी ओर रूस के रक्षामंत्रालय ने यूक्रेन के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी के दावों को कड़ाई से ख़ारिज कर दिया है।

एसोशिएटेड प्रेस सहित अनेक पश्चिमी मीडिया ने दावा किया है कि रूस ने शुक्रवार को दक्षिण पश्चिमी के तटवर्ती शहर ओदीसा से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरह्यूका शहर के आवासीय क्षेत्र पर बमबारी की है जिसमें कम से कम 21 लोग मारे गये।

यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय से जारी होने वाले बयान में भी कहा गया है कि रूसी युद्धक विमानों से दाग़े जाने वाले कम से कम तीन मीज़ाइज़ एक अवासीय इमारात और शरणार्थी कैंप पर लगे हैं।

उधर लोहान्स की सेना ने यूक्रेन की सेना के साथ लड़ने वपाले एक इस्राईली एजेन्ट को गिरफ़्तार कर लिया है।

गिरफ़्तार होने वाले इस्राईली एजेन्ट ने स्वीकार किया है कि वह रूसी सेना के आप्रेशन शुरु होने से पहले इस्राईल वापस लौट जाने का इरादा रखता था किन्तु यूक्रेनी सेना ने उसे बाहर जाने की अनुमति नहीं दी और युद्ध के लिए रवाना कर दिया।

इससे पहले रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने कहा था कि दर्जनों इस्राईली एजेन्ट यूक्रेन में कट्टरपंथी आज़ोफ़ छापामारों के साथ मिलकर दोनेस्क और लोहान्सक के विरुद्ध युद्ध कर रहे हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स