Jul ०५, २०२२ १९:०० Asia/Kolkata
  • महातिर मोहम्मद की चेतावनी, एशिया में फिर से दस्तक दे रहा है वित्तीय संकट

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा है कि 1997 में एशिया का वित्तीय संकट फिर से दस्तक दे सकता है।

1997 के एशियाई वित्तीय संकट के 25 साल पूरे होने पर महातिर मोहम्मद ने एशिया निक्केई को दिए इंटरव्यू में कहा है कि यह संकट फिर से दस्तक दे सकता है क्योंकि चीज़ें बदली नहीं हैं।

महातिर मोहम्मद ने कहा, यहां कई लोग अब भी मुद्रा बाज़ार की होड़ में शामिल हैं, ऐसे में नियम और नैतिकता की बात पीछे छूट जाती है। आप शायद मुद्रा की क़ीमत कम करना चाहते हैं, लेकिन दूसरे लोग इसकी क़ीमत बढ़ाना चाहते हैं। यहां लोग एक दूसरे को काटते रहते हैं।

पिछले 25 वर्षों में मुद्रा बाज़ार ग़ुब्बारे की तरह फूला है। बैंक फ़ॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के सर्वे के अनुसार, 2019 में औसत फॉरन एक्सचेंज ट्रेडिंग एक दिन में 6.6 ट्रिलियन डॉलर का था। यह 90 के दशक के मध्य से पांच गुना ज़्यादा था।

महातिर मोहम्मद 1981 से 2003 तक मलेशिया के प्रधानमंत्री रहे थे। उन्होंने कहा है कि करेंसी ट्रेडर्स अब भी बहुत मज़बूत हैं और यह किसी ख़ास मुद्रा को कमज़ोर बनाने का काम करते रहते हैं। महातिर ने कहा कि यह विकसित अर्थव्यवस्था जैसे ब्रिटेन और इटली से काम करते हैं और सालों से मुद्रा बाज़ार में हस्तक्षेप करते रहते हैं।

1997 के संकट में मलेशिया उन देशों में एक था, जो इस संकट की चपेट में था। वहां की मुद्रा रिंग्गिट में 50 फ़ीसदी की गिरावट आई थी। मलेशिया के स्टॉक मार्केट इंडेक्स 75 फ़ीसदी गिरा था और बाज़ार से विदेशी मुद्रा निवेशकों ने निकाल लिया था। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स