चीन को मानवाधिकार के मुद्दे पर घेरने की तैयारी
(last modified Wed, 31 Aug 2022 13:23:58 GMT )
Aug ३१, २०२२ १८:५३ Asia/Kolkata
  • चीन को मानवाधिकार के मुद्दे पर घेरने की तैयारी

संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि वह चीन के सिनकियांग प्रांत में मानवाधिकारों के भीषण हनन के बारे में अपनी रिपोर्ट जारी करेगा।

संस्था का कहना है कि बुधवार को यह रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी जो सिनकियांग में उइगर मुसलमानों की स्थिति और मानवाधिकारों के हनन के हालात को बयान करती है।

संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार मामलों की विशेष रिपोर्टर के कर्यालय के प्रवक्ता जेरेमी लारेंस ने कहा कि बुधवार को ही रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी।

ह्यूमन राइट्स वाच की सूफ़ी रिचर्डसन ने कहा कि यह रिपोर्ट अगर जारी कर दी जाती है तो यह बहुत अच्छा क़दम है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट देर से आ रही है लेकिन यह भी ख़ुशी की बात है कि देर से ही सही इसे जारी करने का फ़ैसला अब कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे यह पैग़ाम जाएगा कि कोई भी सरकार क़ानून से ऊपर नहीं है।

इस रिपोर्ट की विषयवस्तु अब तक लीक नहीं हुई है लेकिन अमरीकी सरकार का आरोप है कि चीन ने सिनकियांग में सामूहिक नरसंहार किया है और उइगर मुसलमानों के साथ चीन जो कुछ कर रहा है वह सामूहिक नरसंहार की श्रेणी में आता है।

इससे पहले सिनकियांग में कुछ हमले भी हुए थे जिनके बारे में चीन ने आरोप लगाया था कि उइगर अलगाववादियों ने यह हमले किए थे।

इस इलाक़े पर चीन की कड़ी निगरानी रहती है और यह स्थिति कई साल से जारी है। पश्चिमी संस्थाओं का कहना है कि चीन ने दस लाख से अधिक उइगर मुसलमानों को गिरफ़तार करके उन्हें शिविर में बंद रखा है।

चीन इन आरोपों का खंडन करता है और उसका कहना है कि जिन शिविरों की बात की जा रही है उनमें रख कर लोगों को अलग अलग कामों और व्यवसाय की महारत सिखाई जाती है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार अधिकारियों का कहना है कि उन पर अमरीका की ओर से भारी दबाव डाला गया कि इस रिपोर्ट को जारी किया जाए।

मानवाधिकार परिषद में ब्रिटेन की राजदूत ने भी यह मुद्दा उठाया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से रिपोर्ट जारी करने में देरी की जा रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें