पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान अभी बाढ़ की आफ़त से उभरे भी नहीं थे कि फिर आ गई एक और मूसीबत! 6 की मौत, 9 घायल
पकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान इधर कुछ समय से भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं। दोनों देशों में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस बीच इन दोनों देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार सुबह भूकंप के तेज़ झटकों से अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के कई प्रांत दहल गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। तेज़ भूकंप के चलते अफ़ग़ानिस्तान में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान नौ अन्य लोग घायल हो गए। अफ़ग़ानिस्तान के कुनार प्रांत के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि नूरगुल ज़िले में ही भूकंप से छह लोगों की मौत हुई है। मकान गिरने से अन्य कई घायल हुए हैं। वहीं, अफ़ग़ानिस्तान की एक न्यूज साइट ने रिपोर्ट दी है कि कुनार प्रांत के कई इलाक़ों में भूकंप की वजह से दर्जनों घर तबाह हो गए हैं।
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद था। जो कि 10 किलोमीटर की गहराई पर 2:27 बजे (अफ़ग़ानिस्तान समय के अनुसार) आया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप ने काबुल, नंगरहार, लगमन, कुनार, और नूरिस्तान के साथ-साथ डूरंड रेखा के दूसरी तरफ के कुछ क्षेत्रों को हिलाकर रख दिया। वहीं, पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक़ भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, मर्दन, एबटाबाद, स्वाबी, मोहमंद, बाजौर, बुनेर और आसपास के इलाक़ो में भी महसूस किए गए। हालांकि, पाकिस्तान में नुक़सान या घायलों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए