आख़िर चीन के लोग करें तो क्या? लॉकडाउन और भूकंप एक साथ!
(last modified Tue, 06 Sep 2022 03:12:21 GMT )
Sep ०६, २०२२ ०८:४२ Asia/Kolkata
  • आख़िर चीन के लोग करें तो क्या? लॉकडाउन और भूकंप एक साथ!

चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में सोमवार को 6.8 तीव्रता का ज़ोरदार भूकंप आया, जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’की रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन का सिचुआन प्रांत जोकि पहले से ही कोविड-19 के बढ़ते मामलों और अभूतपूर्व सूखे की समस्या से जूझ रहा है। वहां अब एक और प्राकृतिक आफ़त भूकंप के रूप में आई है। भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आया और भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर, ज़मीन से 16 किमी नीचे स्थित था। भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी से 39 किलोमीटर दूर स्थित था और भूकंप के केंद्र के पांच किलोमीटर के दायरे में कई गांव हैं। भूकंप के झटके सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु में भी महसूस किए गए, जो भूकंप के केंद्र से 226 किलोमीटर दूर स्थित है।

भूकंप से हुई तबाही का दृश्य, फाइल फोटो

आधिकारिक मीडिया की ख़बरों में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। चीन के सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में चेंगदु में इमारतों को हिलते देखा जा सकता है। अभी किसी इमारत को नुक़सान पहुंचने की जानकारी नहीं है। भारतीय दूतावास ने यहां ट्वीट किया, ‘‘सिचुआन में पांच सितंबर को आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’ चेंगदु में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। निवासियों को घरों में रहने के लिए कहा गया है और हर घर से केवल एक व्यक्ति को प्रतिदिन आवश्यक सामान ख़रीदने के लिए बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स