काबुल में रूसी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला, दो राजनयिकों की मौत
(last modified Tue, 06 Sep 2022 08:25:12 GMT )
Sep ०६, २०२२ १३:५५ Asia/Kolkata
  • काबुल में रूसी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला, दो राजनयिकों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर सोमवार को हुए एक आत्मघाती हमले में दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती और विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़, अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी में स्थित रूसी दूतावास के बाहर भीषण धमाका हुआ है। विस्फोट दूतावास के कांसुलर सेक्शन के प्रवेश द्वार पर उस समय हुआ, जब एक रूसी राजनयिक वीज़ा के लिए बाहर कतार में खड़े लोगों के नाम पुकारने के लिए निकल कर आया था। हालांकि, यह अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आतंकवादियों ने विशेष रूप से रूसी दूतावास को क्यों निशाना बनाया है।

तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने सोमवार देर रात इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने दूतावास के प्रवेश द्वार पर ख़ुद को विस्फोट कर उड़ा दिया। हालांकि, सोमवार का हमला, तालेबान के सत्ता हथियाने के बाद काबुल में किसी विदेशी राजनयिक मिशन को निशाना बनाने वाली पहली घटना है। हालिया दिनों में हुए आतंकी हमलों में लगातार अल्पसंख्यक समूहों, विशेष रूप से शिया मुसलमानों की मस्जिदों और उनके इमामबाड़ों को निशाना बनाया गया है। इन हमलों की ज़िम्मेदारी अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय दाइश और उसके सहयोगी लेते आए, जो तालिबान का विरोध और शिया मुसलमानों से नफरत करते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स